Best Temp Mail 2023 India – 10 Minute Mail Id | टेम्प मेल

चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत में Temp Mail सेवा प्रदान करने वाली सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है. वैसे तो ऐसी कई वेबसाइट हैं लेकिन आज हम आपको हमारे देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Temporary Email Website के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो अगर आप फेक मेल आईडी से जुड़ी जानकारी देखना पसंद करते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

Best Temp Mail – टेम्प मेल

भारत के लिए सबसे बेस्ट और सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली टेम्प मेल वेबसाइट का नाम – www.tempmail.org.in है. यह साईट आपको अनलिमिटेड ईमेल प्रदान करती है. इसमें आप अपने मन मुताबिक ईमेल का नाम रख सकते है. अपने नाम से ईमेल बनाने के लिए आपको change आप्शन पर क्लिक करना होता है, जिसके बाद निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको नाम भरने के लिए कहा जायेगा तो आपको इसमें अपने मनपसंद नाम रख सकते है. उसके बाद Change Email पर क्लिक करते ही आपको ऊपर बॉक्स में आपकी Temporary Mail बनकर तैयार हो जाएगी.

10 Minute Mail idTemp Mail

टेम्प मेल क्या है – 10 Minute Mail

10 Minute eMail या Temp Mail एक अस्थायी मेल पता होता है. इसका उपयोग कुछ समय के लिए किया जाता है, जैसे हम किसी साईट पर जाते है तो वहां पर ईमेल एड्रेस पूछा जाता है. उस जगह आप इस ईमेल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है. यदि वह वेरिफिकेशन के लिए कोड भेजते है तो जो ईमेल आप इस वेबसाइट पर बनाते है. उस पर ओटीपी या वेरिफिकेशन कोड भी आ जाता है. Temp Email साईट में आपको अकाउंट बनाने की जरुरत नही पड़ती है. यहाँ आटोमेटिक आपके फ़ोन या कंप्यूटर में एक ईमेल बन जाती है.

फिर इस ईमेल का 1 दिन के लिए कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है. उसके बाद यह ईमेल अपने आप डिलीट हो जायेगा, इसमें आपको इस साईट का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी देने की जरुरत नहीं होती है. यानि इस ईमेल का उपयोग अधिकतर लोग अपनी जानकारी छुपाने के लिए या अपनी पर्सनल ईमेल एड्रेस को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते वे लोग इसका बहुत अधिक इस्तेमाल करते है.

22 कैरेट सोने का भाव

ईमेल से जुड़ी जानकारी:-

  1. टेम्प मेल का इस्तेमाल कैसे करें?

    Temporary Email Website का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे अच्छी वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है. इस पर क्लिक करते ही आपका ईमेल बनकर तैयार हो जायेगा.

  2. फेक ईमेल क्या होती है?

    फेक ईमेल या टेम्प मेल और अन्य इसी तरह के कई नामों से जाना जाता है. यह एक टेम्पररी यूज़ के लिए बनाई गई बेस्ट सर्विस है.

Temporary mail को अन्य कई नामों से जाना जाता है जैसे:, Disposable Email Address, Fake Mail id और 10 Minute Email आदि तो आपको बता दें की यह ईमेल सेफ और सुरक्षित ईमेल एड्रेस होता है. जिससे आपका असली ईमेल पता छिपा रहता है और आपका इनबॉक्स में स्पमी ईमेल नहीं देखने को मिलते है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!