विश्वकर्मा पूजा 2023 शुभ मुहूर्त जानें – Vishwakarma Puja 2023

हिंदी और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार विश्वकर्मा पूजा 2023 में कब है, तथा Vishwakarma Puja के दिन कौन सा वार है. हिन्दू पंचांग में विभिन्न त्योहारों, उत्सवों और महत्वपूर्ण दिनों की तिथियों व समय और शुभ मुहूर्त का उल्लेख किया गया है. इसके अलावा यहां आपको ज्योतिषीय मान्यताओं, भविष्यवाणियों और वैदिक ज्ञान की जानकारी भी दी गई है.

विश्वकर्मा पूजा 2023 में कब है

विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर 2023 रविवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को है. इस दिन का शुभ मुहूर्त 10:20 से 12:15 तक है.

विश्वकर्मा पूजा17 सितम्बर 2023
तिथिद्वितीया
दिनरविवार
शुभ मुहूर्त10:20 AM – 12:15 PM
राहू काल04:55 PM – 06:26 PM
कुलिक काल03:21 PM – 04:53 PM
यमगण्ड काल12:20 PM – 01:51 PM

कैलेंडर के प्रश्न:-

  1. विश्वकर्मा पूजा किस तारीख की है?

    Vishwakarma Puja सितम्बर महीने की 17 तारीख की है.

  2. विश्वकर्मा पूजा किस दिन है?

    यह रविवार के दिन है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!